बदरीनाथ हाईवे बिरही चाडा पर चट्टान टूटने से बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार

Team PahadRaftar

चमोली : बदरीनाथ हाईवे बिरही चाडा पर चट्टान टूटने से हुआ बाधित। एनएच द्वारा हाईवे खोलने का प्रयास जारी।

रविवार सुबह हुई भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे के साथ ही कई जगह मोटर मार्ग बाधित हो गए हैं। बदरीनाथ हाईवे बिरही चाडा पर चट्टान टूटने से पूरी तरह बाधित हो गया है। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानी हुई है। हाईवे के दोनों ओर लंबी वाहनों की कतार लगी हुई है। एनएच द्वारा हाईवे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द हाईवे सुचारू हो जाएगा!
चमोली पुलिस ने सभी सम्मानित यात्रियों,पर्यटकों एवं जनता से अपील की है कि मौसम पूर्वानुमान व मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही अपने गंतव्य की और निकलें।

Next Post

मौसम न्यूज : भू-बैकुंठ धाम में भारी बारिश के बीच छाता लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

संजय कुंवर बदरीनाथ मौसम न्यूज सूबे में मौसम विभाग का यलो अलर्ट है बावजूद इसके भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में बारिश के बाद भी श्री हरि नारायण भक्त श्रद्धालुओं की आस्था मौसम पर भारी नजर आई है। कपाट खुलने से अबतक बदरीनाथ धाम में करीब साढ़े आठ लाख […]

You May Like