बदरीनाथ – हेमकुंड साहिब और औली में हुई बर्फबारी, किसानों को राहत – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ: ओरेंज अलर्ट थमा,असर सीमांत धौली अलकनंदा घाटी में बारिश और बारिश के बाद मौसम हुआ खुशगवार
संजय कुँवर जोशीमठ
मौसम विभाग के 24 घण्टे के ओरेंज अलर्ट के चलते सीमांत जोशीमठ क्षेत्र की धौली गंगा और अलकनंदा घाटी के उंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटो में जबरदस्त हिमपात देखने को मिला है। वहीं मध्य अप्रैल में पहली बार पर्यटन स्थली औली में ओरेंज अलर्ट के कारण सफेद बर्फ के फोहों की बरसात देखने को मिली,

बद्रीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब चिनाप घाटी,कुँवारी पास,गोरसों,द्रोणागिरी घाटी में अप्रैल माह के मध्य में आये इस मौसमी बदलाव से एकबार फिर बर्फ बारी हुई है तू निचले इलाकों में खूब बारिश हुई है,हालांकि आज एकबार फिर चटक धूप के साथ क्षेत्र में मौसम खुशगवार हो चला है लेकिन ओरेंज अलर्ट से आये इस मौसमी बदलाव से किसानों को जरूर राहत मिली है।

Next Post

लॉकडाउन के चलते ऊखीमठ क्षेत्र के बाजारों में रहा सन्नाटा - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : प्रदेश से लेकर स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों में निरन्तर वृद्धि होने से प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जारी कर्फ्यू का खासा असर दिखा! मुख्य बाजारों से लेकर तीर्थ स्थलों तक सन्नाटा पसरा रहा तथा पुलिस व तहसील प्रशासन हर मौके पर मुस्तैद दिखाई दी। […]

You May Like