
संजय कुंवर
बदरीनाथ धाम : माणा घंटाकर्ण ने भगवान बदरी विशाल को माता मूर्ति मंदिर आने का दिया निमंत्रण।
Video Player
00:00
00:00
अलकनंदा घाटी के सीमांत गांव माणा मणिभद्र पुर से श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे धाम के क्षेत्रपाल देवता घंटाकर्ण महाराज और भगवान बदरी विशाल को माता मूर्ति आने का निमंत्रण दिया गया। कल 15 सितंबर को बदरीनाथ धाम में होगा माता मूर्ति उत्सव। आज 14 सितंबर को भगवान श्री बदरी विशाल जी को माता मूर्ति माणा आने का न्यौता देने हेतु माणा गांव से श्री घंटाकर्ण जी महाराज श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे, जहां परंपरा अनुसार भगवान श्री बदरी विशाल जी को कल माता मूर्ति मंदिर में आने का निमंत्रण देने की औपचारिकताएं पूरी की गई, देव नगरी श्री बदरी पुरी में आज उत्सव का माहौल बना हुआ है।