बदरीनाथ : बदरीश महोत्सव में पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती हुए सम्मानित

Team PahadRaftar

बदरीश महोत्सव में पूर्व पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती हुए सम्मानित 

संजय कुंवर 

बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत द्वारा बदरीनाथ नगर पंचायत महोत्सव मनाया गया। जिसमें ज्योतिर्मठ व बदरी पुरी क्षेत्र के समाज सेवियों,जन प्रतिनिधियों, पुलिस कार्मिकों को बेहतर जन एवं समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस महोत्सव में नगर पंचायत के प्रभारी अधिकारी (उप जिलाधिकारी ) जोशीमठ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित द्वारा ज्योतिर्मठ क्षेत्र के जनजन में लोक प्रिय जन प्रतिनिधि और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सहित बदरीनाथ ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के वरिष्ट पुरोहित ऋषि प्रसाद सती को बदरीश सम्मान से सम्मानित किया गया।

दरअसल नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा यह सम्मान ऋषि प्रसाद सती पूर्व पालिका अध्यक्ष जोशीमठ को एक जन प्रतिनिधि के तौर पर उनके द्वारा अबतक किए गए बेहतर कार्य सहित ज्योतिर्मठ नगर पालिका क्षेत्र में पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने सहित निर्मल पालिका का सम्मान दिलाने में अहम योगदान के साथ बदरीनाथ धाम में ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के वरिष्ट और अग्रणी तीर्थ पुरोहित के रूप में देश – विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा भाव से पूजा, सत्कार, कराने के उनके पुनीत कार्य को देखते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती को यह बदरीनाथ सम्मान दिया गया। वहीं इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्होंने नगर पंचायत बदरीनाथ का आभार जताया है, उन्होंने कहा की यह सम्मान के लिए मैं आप सब महानुभावों को बड़ी आत्मीयता के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

Next Post

टिहरी : डाइट में भावी शिक्षकों ने सीखे रिंगाल के उत्पाद बनाना

डाइट में भावी शिक्षकों ने सीखे रिंगाल के उत्पाद बनाना, टिहरी डाइट में आयोजित कौशलम कार्यक्रम में सीखे हस्तशिल्प के गुर, रिंगाल मेन राजेंद्र बडवाल और नवीन बडवाल ने दिया प्रशिक्षण टिहरी : टिहरी डाइट में आयोजित कौशलम कार्यक्रम में भावी शिक्षकों ने रिंगाल के उत्पाद बनाने के गुर सीखे। […]

You May Like