बदरीनाथ : वेस्टर्न डिस्टार्बेंस पर आस्था भारी, ठंड और ठिठुरन के बीच श्री अभिषेक पूजा दर्शन व जारी – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : वेस्टर्न डिस्टार्बेंस पर आस्था भारी,ठंड और ठिठुरन के बीच श्री अभिषेक पूजा,दर्शन जारी

जोशीमठ क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का बड़ा असर दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन थम सा गया है, तो वहीं सड़कों के अवरुद्ध होने का क्रम भी शुरू हो गया। सुबह से बदरीनाथ नेशनल हाई वे टंगणी/पागलनाला में बन्द था तो गुलाबकोटी में भी सड़क अवरुद्ध हो गई। सड़क खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनें कार्य कर रही है,सड़क अवरुद्ध होने के कारण वहां पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

इधर नीति माणा घाटी में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। बदरीनाथ धाम के आसपास की चोटियाँ बर्फ से सफेद हो चली है। देव नगरी में कड़ाके की ठण्ड के बाद भी भगवान श्री नारायण की आस्था ठण्ड पर भारी दिखाई दे रही है। मन्दिर में नियत समय पर पूजा अभिषेक हो रहा है और तीर्थ यात्रियों को बदले मौसम और ठण्ड के बीच बर्फबारी देखने को मिल रही है।

Next Post

भारी बारिश के बीच आपदा प्रभावित परिवार खंडहरों में रहने को मजबूर - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। केदार घाटी के विभिन्न इलाकों में विगत दो दिनों से मूसलाधार बारिश जारी रहने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की तीसरी बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है। नदी – नालों के उफान में आने के […]

You May Like