संजय कुंवर
बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम में झमाझम बारिश,आज करीब साढ़े अठारह हजार श्रद्धालु पहुंचे बदरी धाम।
मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जोशीमठ सहित बदरीनाथ धाम में सटीक साबित हुआ है। नगर क्षेत्र जोशीमठ सहित भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली तो झमाझम बारिश ने धाम में अपनी दस्तक दे दी है। जिसके चलते बदरीनाथ धाम की ओर आने वाली हेली सेवाएं भी शाम को बाधित हुई। हालांकि सड़क मार्ग से यात्रा जारी रही। सुबह से ही सिंहद्वार के समीप श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगा रहा। तीर्थ यात्री छाता बरसाती ओढ़कर भी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इधर बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि आज करीब साढ़े अठारह हजार तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे है अबतक करीब 3 लाख 81 हजार यात्री बदरी नाथ धाम के दर्शनों का पुण्यलाभ अर्जित कर चुके है।