बदरीनाथ : खराब मौसम कम विजुवलिटी से आधा दर्जन हेली लाईट जला कर वापस लौटे 

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : खराब मौसम कम विजुवलिटी से आधा दर्जन हेली लाईट जला कर वापस लौटे

संजय कुंवर, जोशीमठ

सूबे के उच्च हिमालय क्षेत्र में आज दोपहर बाद यकायक मौसम का मिजाज बदल गया,जिसके चलते तेज अधेड़ के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है।

जिसका सीधा असर बदरीनाथ धाम की ओर उड़ रहे हेली और उसमें सवार श्रद्धालुओं पर पड़ रहा है, अचानक खराब मौसम के कारण आधा दर्जन हेली धाम पहुंचने से पहले ही खराब मौसम के चलते वापस लौट कर दोपहर में ही लाईट जला कर आसमान में मंडराते नजर आए। दोपहर बाद जहां बदरीनाथ धाम के आसपास की चोटियों सहित हेमकुंट साहिब,चिनाप वैली,लोकपाल घाटी,नीलगिरी देव वन विधान पर्वत बंशीनारायण, खिरों घाटी क्षेत में फिर बर्फबारी हुई है,बावजूद कम विजुवलिटी और अधेड़ चलने पर आज भी चारधाम यात्रा के आधा दर्जन हेली बदरीनाथ जाने के लिए जोशीमठ पांडुकेश्वर और लामबगड़ के उपर खराब मौसम में भी मंडराते दिखे। कई हेली तीर्थ यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बदरीनाथ की और खराब मौसम के चलते आधे रास्ते से वापस लौटते देखे गए। पहाड़ों में पलपल बदलते मौसम के चलते इस तरह हेली के साथ कभी बड़ा हादसा हो सकता है! हेली कंपनियों के संचालकों को मौसम और यात्रियों के साथ इस तरह जबरदस्ती रिस्क नहीं उठाना होगा?

Next Post

बदरीनाथ : पीएम कार्यालय उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा, किए दर्शन

संजय कुंवर बदरीनाथ : पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भाष्कर खुल्बे एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा […]

You May Like