बदरीनाथ : डीएम चमोली ने तीर्थयात्री बनकर बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्था का लिया जायजा

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को श्रद्धालु बनकर गोपनीय रूप से श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में नवीन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत टोकन प्राप्त कर दर्शन किए एवं उक्त व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साइनेज, बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। एक आम श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए जो भी कमियां नजर आई उसके लिए संबधित अधिकारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आमतौर पर जब निरीक्षण होता है उस समय व्यवस्था में मौजूद कुछ खामियां नजर नहीं आती है। इसलिए उन्होंने एक तीर्थयात्री बनकर यात्रा व्यवस्थाओं का स्वयं अनुभव किया। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त अनुभव आगामी यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के प्रयासों में सहायक रहेगा। जिलाधिकारी के इस गोपनीय और औचक निरीक्षण की किसी को भनक तक नही लगी।

Next Post

श्रीनगर : पद्मश्री कल्याण सिंह रावत "मैती" ने गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित मिश्रित वन का किया निरीक्षण

श्रीनगर: गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किए जा रहे मिश्रित वन का भ्रमण कर गदगद हुए पद्म श्री कल्याण सिंह रावत “मैती” कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की पहल एवं ई. महेश डोभाल के प्रयासों से वर्षों से विश्वविद्यालय की बंजर पड़ी दस हेक्टर भूमि को आबाद किए जाने के परिणाम दिखने […]

You May Like