बदरीनाथ : जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम के दर्शन कर मास्टर प्लान कार्यों का किया निरीक्षण

Team PahadRaftar

डीएम संदीप तिवारी ने बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर कार्यदाई संस्थाओं से ली जानकारी। बदरी विशाल के दर्शन और पूजा करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

बदरीनाथ  : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को बदरीनाथ पहुंच कर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्याें का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बदरीविशाल के दर्शन करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

Oplus_0

जिलाधिकारी ने पीआईयू के अधिकारियों से ब्रदीनाथ में मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित सभी प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शेषनेत्र व बद्रीश झील, लूप रोड, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमीनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, हॉस्पिटल एक्सटेंशन सहित मंदिर सौन्दर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। पीआईयू के अधिकारियों ने मास्टर प्लान के सभी प्रोजेक्ट की प्रगति से अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ में तीर्थ पुरोहित और व्यापार संघ के पदाधिकारियों की समस्याएं भी सुनी। तीर्थ पुरोहितों ने पौराणिक कुवेर गली की मरम्मत कार्यो को प्रथामिकता पर करवाने की मांग रखी। वहीं व्यापार संघ ने पार्किंग की समस्या बताई। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन और पूजा करते हुए बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम विवेक प्रकाश, लोनिवि के अधिक्षण अभियंता राजेश चन्द्रा, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट, ईओ सुनील पुरोहित एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

महायोजना के तहत बदरीनाथ धाम को आध्यात्मिक हिल टाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसमें भविष्य में यात्रियों की क्षमता एवं आवश्यकता को देखते हुए चरणबद्व तरीके से मास्टर प्लान के कार्य किए जा रहे है। बदरीनाथ मास्टर प्लान के पहले चरण में शेष नेत्र व बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण, वन वे लूप रोड, बीआरओ वाईपास निर्माण का कार्य पूर्ण हो गए है। जबकि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, अस्पताल विस्तार, तीर्थ पुरोहित आवास, बहुउद्देश्यीय और आगंतुक भवन, बद्रीनाथ मंदिर के आसपास सौन्दर्यीकरण का काम चल रहे है।

Next Post

गौचर : मां कालिंका का मायके पनाई सेरे में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

केएस असवाल  गौचर : पालिका क्षेत्र के सात गांवों की आराध्य देवी कालिंका को तीन दिनों की पूजा-अर्चना के लिए पनाई सेरे में स्थित मायके के मंदिर में लाई गई है। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने अपनी आराध्य धि्यांण का पुष्प अक्षत से गर्मजोशी से स्वागत किया। क्षेत्र के […]

You May Like