बदरीनाथ धाम : बदरीनाथ में हाईवे के दोनों ओर ग्रीन जोन हटाने की मांग को लेकर बामणी गांव के ग्रामीणों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बदरीनाथ धाम में हाईवे के दोनों तरफ ग्रीन जोन हटाने की मांग को लेकर बामणी गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से सीएम उत्तराखंड को भेजा ज्ञापन

बदरीनाथ धाम : बदरीनाथ धाम में नव निर्मित हाईवे से लगी हुई मूल निवासियों की भूमि को ग्रीन जोन से हटाने की मांग को लेकर बदरीनाथ बामणी गांव के स्थानीय लोगों ने आज ज्योर्तिमठ तहसील मुख्यालय पहुंच कर एसडीएम जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ट के माध्यम से मुख्य मंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया है।

बता दें की बदरी पुरी में नव निर्मित हाईवे से लगी एरिया की दोनों ओर बदरीनाथ धाम के 50 से अधिक स्थानीय लोगों की भूमि मौजूद है। लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा हाईवे के आसपास के क्षेत्र को ग्रीन जोन घोषित किया है। लिहाजा उसपर सभी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है। जिसको लेकर स्थानीय बामणी बदरीनाथ के ग्रामीणों का कहना है कि हम बदरी पुरी के स्थानीय निवासी अपनी भूमि पर किसी तरह का निर्माण कार्य और अन्य कार्य नही कर पा रहे हैं। जबकि हमने अपनी आधा से ज्यादा जमीनें पीएम मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्यों के लिए सहर्ष दी हुई है। अब हम स्थानीय लोग बेरोजगारी के कगार पर आने लगे हैं। ऐसे में इन प्रभावित ग्रामीणों ने मांग की है की जल्द इस प्रकरण पर शासन – प्रशासन स्तर से बैठक करते हुए ग्रामीणों की उक्त भूमि को ग्रीन जोन से हटाया जाए. अन्यथा बदरी पुरी के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में रजनीश मेहता, जयदीप मेहता, जितेंद्र मेहता, अंकित बहुगुणा, गौरव चौधरी, अजय शर्मा, मनजीत मेहता, खीम सिंह पंवार, कृष्णा भट्ट, आदि मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : भालू के आतंक से दहशत में लोग, महिला को किया घायल

संजय कुंवर  ज्योर्तिमठ  : जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालू का आतंक से लोग दहशत में बने हुए हैं, घास काटने गई महिला को भालू ने किया घायल। वन विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में लगाए ट्रैप कैमरे। सीमांत नगर ज्योतिर्मठ के विभिन्न वार्डों में जंगली भालूओं का आतंक थमने […]

You May Like