बदरीनाथ धाम कांवड़ियों की आमद से गुलजार,शिव हरि भक्ति में डूब सराबोर हुई बदरीपुरी
संजय कुंवर बदरीनाथ धाम
बदरीनाथ : मानसून की बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। शुरुआती माह की तरह एक बार फिर से यहां यात्रा अपने चरम आने लगी है।
शुक्रवार 22 जुलाई को बदरीनाथ धाम में करीब 4 हजार आठ सौ अट्ठासी श्रद्धालु पहुंचे, तो अब तक कुल 9 लाख 90 हजार तीर्थ यात्रियों ने बदरी विशाल के दर्शन किए हैं। सुबह से ही मंदिर के सिंहद्वार के बाहर सैकड़ों नारायण भक्तो की भीड़ नजर आईं है। बड़ी बात ये कि धाम में आजकल अनेकता में एकता का भी संगम हो रहा है।
दरअसल देश के कोने-कोने से गंगाजल लेने केशव प्रयाग माणा पहुंच रहे शिव भक्त कांवड़ियों की तादात बढ़ने से बदरीपुरी शिव हरि की भक्ति से सराबोर है। धाम में चारों ओर शिव भक्त कांवड़िए श्री हरि भक्ति में लीन दिख रहे हैं। पूरी बदरी पुरी बोल बम और जय बदरी विशाल के जयकारे से गूंजायमान है।