बदरीनाथ धाम : कपाट बन्द होने की प्रक्रिया “पंच पुजाएँ” शुरू,पहले दिन विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश के कपाट हुए बन्द – संजय कुँवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम : कपाट बन्द होने की प्रक्रिया “पंच पुजाएँ” शुरू,पहले दिन विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश के कपाट हुए बन्द

देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बन्द होने से पूर्व परम्परागत “पंच पूजाएं” प्रक्रिया शुरू,आज 16 नवंबर को सबसे पहले भगवान श्री गणेश के कपाट सांयकालीन अभिषेक के बाद शीतकाल हेतु हुए बन्द। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने बताया कि भगवान बदरीनारायण के षटमासी शीतकालीन पूजा के लिए मानवों से दायित्व अब देवताओं को सौपने का समय नजदीक आ गया है।

जिसके निमित श्री बद्रीनाथ धाम में “पंच पुजायें” आज से शुरू हो गई है,आज 16 नवंबर को गणेश मंदिर,17 नवंबर को आदि केदारेश्वर मंदिर,18 नवंबर को खडग पुस्तक व वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा। कपाटबंदी से एक दिन पूर्व 19 नवंबर मां लक्ष्मी को मंदिर के गर्भगृह में आने का न्योता दिया जाएगा तो 20 नवम्बर को भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल हेतु बन्द हो जायेंगे।

Next Post

छोटी-छोटी बातों पर जब मैं रूठ जाती थी, कितने प्यारे दिन थे वो जब मां आकर मनाती थी - सुनीता सेमवाल "ख्याति"

छोटी-छोटी बातों पर , जब मैं रूठ जाती थी। कितने प्यारे दिन थे वो , जब मां आकर मनाती थी।। बिना शर्त के जब जिंदगी , मुझको गले लगाती थी। कितने प्यारे दिन थे वो, जब हर उलझन मां सुलझाती थी।। थकान नहीं जब मां की थपकी , मुझे रातों […]

You May Like