बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में आई गिरावट से दुकानों में रौनक हुई गायब – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

उत्तराखंड चारधाम यात्रा की रफ्तार मानसून की धमक के साथ ही धीमी पड़नी शुरू हो गई है। भू – बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम में भी कुछ दिनों से तीर्थ यात्रियों की आमद घटने लगी है। मध्य जून तक जहां बदरीनाथ धाम में दो से तीन किलोमीटर तक लंबी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा सकती थी जो आजकल सिंहद्वार तक सिमट कर रह गई है,वहीं मानसून के चलते पतित पावनी अलकनंदा नदी भी अपने पूरे प्रवाह और वेग से बहती दिखाई दे रही है। धाम में श्रद्धालुओं की घटोती से होटल कारोबारी ओर अन्य व्यापारियों की दुकानों में भी भीड़ भाड़ की रौनक कम होने लगी है।
दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 29 जून शाम तक
8 लाख 88 हजार 424,
29 जून शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 4 हजार चार सौ नौ
2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 29 जून शायं तक 825339
(हेलीकॉप्टर से 81949 तीर्थयात्री भी शामिल)
• 29 जून शाम 5 बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु -3650
• 29 जून शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग-
17 लाख 13 हजार 763
•29 जून शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2476773
( चौबीस लाख छिहत्तर हजार सात सौ तिहत्तर )
• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 29 जून तक – 1 लाख 60 हजार सात सौ बयानवे,
• चारधाम यात्रा तथा श्री हेमकुंट यात्रा निरंतर चल रही है। यात्रा मार्गों पर बारिश तथा कुछ स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है लेकिन सभी यात्रा मार्ग सुचारू हैं।

Next Post

अटैक क्लब श्रीनगर ने जीता क्रिकेट का फाइनल खिताब - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। नव युवक मंगल दल क्यूडी़ तल्ला नागपुर के तत्वावधान में भैरव स्टेडियम खडपतियाखाल में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में अटैक कलब श्रीनगर विजेता व राजकीय पालीटेक्निक कालेज चोपता उपविजेता रहे। आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता सहित किक्रेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया […]

You May Like