बदरीनाथ : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम, ढोल दमों की थाप पर लगा मंडाण श्रद्धालुओं में उत्साह
संजय कुंवर बदरीनाथ धाम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कृष्णमयी हुई विष्णु धाम बदरीपुरी,भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को उमड़े हजारों श्रद्धालु, श्री हरि नारायण नगरी पूरी तरह श्री कृष्ण जन्मोत्सव के रंग में रंगी नजर आईं
।बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनायी गयी कृष्ण जन्माष्टमी। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर श्री बदरीनाथ मंदिर में बृहस्पतिवार को कृष्ण डोला उत्सव का आयोजन किया गया। जिसके चलते बदरीनाथ मंदिर में सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। इससे पहले बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने श्रीकृष्ण भगवान के प्रतिनिधि उद्धव जी का अभिषेक पूजन महाआरती और भोग अर्पित किया गया।
मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण भगवान के जन्म के साथ ही नर नारायण पर्वत के मध्य बसा बदरीनाथ धाम घंटे-घडिय़ाल के साथ कृष्ण भक्तो के जयकारों से गूंज उठा। आप बदरीनाथ धाम की इन तस्वीरों को देख सकते हैं किस तरह धाम में श्रद्धालओं का हुजूम उमड़ा हुआ है और लोग कृष्ण भक्ति में शराबोर होकर झूम रहे है। कृष्ण जन्म होने पर हजारों की संख्या में बदरीनाथ मंदिर के परिसर में और सिंह द्वार के बाहर ढोल दमों की थाप पर कृष्ण भक्ति में शराबोर होकर जमकर मंडाण नृत्य में थिरके।