
संजय कुंवर
बदरीनाथ : भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में कांवड़ियों की चहल पहल शनिवार 23 जुलाई को भी जारी रही। विष्णु धाम बदरीनाथ पहुंचकर कांवड़िए श्री हरि नारायण के आराध्य भगवान भोले भंडारी के जयकारे बोल बम जय बदरी विशाल के उदघोष करते हुए सिंह द्वार से होकर बदरी विशाल के दर्शन कर रहे हैैं।
Video Player
00:00
00:00
शनिवार को बदरीनाथ धाम में करीब 6 हजार श्रद्धालु ने बदरी विशाल के दर्शन किए। वहीं कपाट खुलने से कुल 9 लाख 94 हजार तीर्थयात्री बदरीपुरी पहुंचे हैं। बदरीनाथ टैक्सी स्टैंड से लेकर साकेत तिराहा,तप्त कुंड,माणा गांव के समीप अलकनन्दा ओर सरस्वती गंगा के पावन संगम केशव प्रयाग तक गंगाजल भरने आने वाले कांवड़ियों की भीड़ दिखाई दे रही है।