बदरीनाथ धाम में कांवड़ियों की उमड़ी भीड़, शनिवार को छह हजार श्रद्धालु ने किए दर्शन – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर
बदरीनाथ : भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में कांवड़ियों की चहल पहल शनिवार 23 जुलाई को भी जारी रही। विष्णु धाम बदरीनाथ पहुंचकर कांवड़िए श्री हरि नारायण के आराध्य भगवान भोले भंडारी के जयकारे बोल बम जय बदरी विशाल के उदघोष करते हुए सिंह द्वार से होकर बदरी विशाल के दर्शन कर रहे हैैं।

 

शनिवार को बदरीनाथ धाम में करीब 6 हजार श्रद्धालु ने बदरी विशाल के दर्शन किए। वहीं कपाट खुलने से कुल 9 लाख 94 हजार तीर्थयात्री बदरीपुरी पहुंचे हैं। बदरीनाथ टैक्सी स्टैंड से लेकर साकेत तिराहा,तप्त कुंड,माणा गांव के समीप अलकनन्दा ओर सरस्वती गंगा के पावन संगम केशव प्रयाग तक गंगाजल भरने आने वाले कांवड़ियों की भीड़ दिखाई दे रही है।

Next Post

चमोली पुलिस ने कांवड़ियों को पिलाया जूस - पहाड़ रफ्तार

शिव भक्तों की सेवा में तत्पर चमोली पुलिस,कावड़ियों को जूस पिलाकर दिया मानवता का परिचय चमोली : वर्तमान में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। देश के कोने-कोने से शिव भक्त कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अत्यधिक संख्या में पुलिस […]

You May Like