
बदरीनाथ से बड़ी खबर
संजय कुंवर बदरीनाथ
एक्सक्लूसिव तस्वीरें,,, बदरीनाथ से बर्फबारी की
बदरीनाथ धाम सहित हिम क्रीडा स्थली औली में सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटन स्थली में सीजन की दूसरी बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले, औली में होने वाली राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की उम्मीदों पर भी लगे पंख, सुबह से हो रही औली गोरसों में बर्फबारी। बदरीपुरी में बर्फबारी के चलते कड़ाके की सर्दी का सितम जारी।
Video Player
00:00
00:00
बर्फबारी के चलते धाम में शीतलहर चरम पर, बर्फबारी के बाद भी श्रद्धालुओं में दिखी गजब की आस्था, ठंड और ठिठुरन में भी सिंहद्वार के आगे मन्दिर परिसर पर उमड़ी है तीर्थ यात्रियों की भीड़,बर्फबारी के साथ श्री हरी नारायण भगवान के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर धन्य हो रहे श्रद्धालु।