बदरीनाथ धाम में नारद महोत्सव धूमधाम से मनाया गया – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बदरीनाथ: देव ऋषि नारद जी को समर्पित नारद महोत्सव की धूम, दोपहर में होगा महा प्रसाद वितरण

संजय कुंवर बदरीनाथ

भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में आज देव ऋषि नारद जी को समर्पित नारद महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। श्री डिमरी केंद्रीय धार्मिक पंचायत बद्रीनाथ के तत्वाधान में आज सुबह सबसे पहले बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने प्रातः साढ़े नौ बजे श्री बद्रीश पंचायत में विराजित देव ऋषि नारद जी का पूजन तप्त कुण्ड के समीप नारद शिला में किया गया। इसके बाद डिमरी पंचायत द्वारा सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया। दोपहर में मंदिर परिसर में भोग महा प्रसाद वितरण किया गया। महोत्सव में शाम को भजन कीर्तन संध्या का आयोजन होगा।

Next Post

जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन पर नरेन्द्र नेगी के गीतों ने बांधा समां - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : चारों ओर अपार वन सम्पदा से आच्छादित व पाताल गंगा के उदगम स्थल पर बसे जीआईसी जागतोली के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। महोत्सव के समापन अवसर पर गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी के […]

You May Like