लीलाढूंगी बदरीनाथ : श्री नर – नारायण जयंती देव उत्सव की धूम,भगवान श्री नारायण का हुआ भव्य अभिषेक पूजन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर लीलाढूंगी, बदरीनाथ

लीलाढूंगी बदरीनाथ : श्री नर – नारायण जयंती देव उत्सव की धूम,भगवान श्री नारायण का हुआ भव्य अभिषेक पूजन

बदरीनाथ : भू बैकुंठ धाम बदरीनाथ में नर नारायण जयंती के आज अंतिम दिन भगवान श्री नर-नारायण की विग्रह मूर्ति भगवान बदरी विशाल के जन्मस्थल बामणी गांव के समीप लीला ढूंगी में पहुंची, जहां सैकड़ों भक्तों के मध्य धर्माधिकारी बदरीनाथ धाम के सानिध्य में और वेदपाठी आचार्य गणों की उपस्थिति में भगवान नर – नारायण का दिव्य अभिषेक पूजन हुआ। इस दौरान बामणी गांव में आज देव उत्सव का माहौल था।

मान्यता है कि भगवान विष्णु के 24 अवतारों में शामिल नर-नारायण ने सतयुग में अवतार लिया और बद्ररिकाश्रम में तपस्या की। बदरीनाथ में उनके अवतरण की खुशी में सदियों से हर वर्ष नर-नारायण जयंती मनाते हैं।
भगवान ब्रह्मा के पुत्र धर्म की पत्नी रुचि के माध्यम से श्रीहरि विष्णु ने नर और नारायण नाम के दो ऋषियों के रूप में अवतार लिया। जन्म लेते ही वे बदरीवन में तपस्या करने के लिए चले गए। उसी बदरीवन में आज बद्रीकाश्रम बदरीनाथ बना है। वहीं नर और नारायण नामक दो पहाड़ है। जो आज भी मंदिर के दोनों छोर पर बदरी पुरी में विद्यमान है।

Next Post

बारिश बनी आफत : स्यूंण मोटर मार्ग पांच दिनों से बंद, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही को मजबूर

चमोली जिले में भारी बारिश आफत बन कर बरस रही है। भूस्खलन से कही गांव खतरे की जद में आ गए हैं। जहां ग्रामीण रतजगा कर रात काट रहे हैं। तो कही जगह ग्रामीण प्राथमिक विद्यालयों में शरण लिए हुए हैं! भारी बारिश से जिले में दर्जनों गांवों का संपर्क […]

You May Like