भू- बैकुंठ बदरीनाथ धाम में गंगा दशहरा पर्व पर हजारों श्रद्धालु ने लगाई आस्था की डुबकी – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ : भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में भी गंगा दशहरा पर्व पर हजारों तीर्थ यात्रियों ने लगाई आस्था की डुबकी, पवित्र तप्तकुंड एवं पतित पावनी विष्णु पदा अलकनंदा नदी सहित के प्रयाग संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा दशहरा पर्व का दिव्य स्नान,
धार्मिक मान्यता के अनुसार,गंगा दशहरा के दिन ही जीवन दायिनी मां गंगा धरती पर आईं थीं। इस ​तिथि् पर पावन पर्व गंगा दशहरा को धूम धाम से मनाया जाता है।
दरअसल सनातन धर्म में मां गंगा को मोक्ष दायिनी माना जाता है। पौराणिक धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि ‘गंगा तव दर्शनात् मुक्ति’ , यानी कि गंगा के दर्शन मात्र से ही मुक्ति मिल जाती है। यही कारण है कि गंगा दशहरा हिंदू धर्म के पावन त्योहारों में से एक है। मान्यता के अनुसार, इस दिन गंगा में स्नान और दान का बहुत उत्तम फल होता प्राप्त है।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ : लकडी का पुल टूटने से मैनागाड नदी में दो महिलाएं बही

ब्रेकिंग न्यूज़ : स्यूंण गांव की घास लेने गई दो महिलाएं लकड़ी का पुल टूटने से मैनागाड नदी में बही। स्यूंण गांव के पूर्व प्रधान बहादुर सिंह रावत ने बताया कि आज सुबह लगभग 10:00 बजे घास लेने गई माघी देवी पत्नी भोपाल सिंह व कुमारी राजेश्वरी पुुत्री सोभन सिंह […]

You May Like