
श्री बदरीनाथ यात्रा पर आने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए चमोली पुलिस ने रखी नि:शुल्क व्हील चेयर की सुविधा।
चमोली पुलिस श्रद्धालुओं की हिफाज़त, सहायता और सुगम दर्शन करवाने को लेकर कर्तव्यबद्ध बनी हुई है व अतिथि देवो भवः के भाव को चरितार्थ कर रही है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन पर श्री बदरीनाथ में 4 व्हील चेयर रखी गयी है जिसमें जो भी श्रद्धालु विकलांग ,बुजुर्ग या सहज रूप से चलने में असमर्थ हो उनकी सुविधा के लिए नीलकण्ठ तिराहा या माणा तिराहा से साकेत तिराहा तक ले जाने के लिए चमोली पुलिस ने व्हील चेयर की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करायी है। बैकुण्ठ धाम के दर्शन हेतु लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहें है व पुलिस को धन्यवाद व आशीर्वाद दे रहें है।