मौसम न्यूज : भू-बैकुंठ धाम में भारी बारिश के बीच छाता लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ

मौसम न्यूज

सूबे में मौसम विभाग का यलो अलर्ट है बावजूद इसके भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में बारिश के बाद भी श्री हरि नारायण भक्त श्रद्धालुओं की आस्था मौसम पर भारी नजर आई है। कपाट खुलने से अबतक बदरीनाथ धाम में करीब साढ़े आठ लाख श्रदधालुओं ने दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित किया है।

 

आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही बारिश की फुहारों के बीच तीर्थयात्रियों की भीड़ बदरीनाथ मन्दिर के सिंह द्वार के आगे दिखाई दी,आप इन तस्वीरों में देख सकते है कैसे बारिश के बीच श्रद्धालु छाता पकड़े बरसाती ओढ़े अपने आराध्य देव भगवान बदरी विशाल की एक झलक दर्शन पाने के इंतजार करते दिख रहे है। शनिवार 25 जून को बदरीनाथ धाम में करीब 12 हजार 700 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए हैं।

Next Post

अच्छी खबर : चमोली पुलिस ने जाम में फंसे तीर्थयात्रियों को बांटा बिस्कुट व पानी की बोतलें

जाम में फँसे श्रद्धालुओं को बिस्कुट,पानी की बोतलें बाँट, चमोली पुलिस ने जीता श्रद्धालुओं का दिल । संजय कुंवर चमोली रविवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही चाड़ा चमोली के समीप भूस्खलन प्रभावित पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर हाईवे पर गिर गया, जिस कारण यात्रा मार्ग बाधित हो गया। […]

You May Like