बदरीनाथ धाम में बारिश के बीच आज साढ़े तीन हजार श्रद्धालु ने किए दर्शन – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला नजर आया धाम में लगातार रिम झिम की फुहारें बरसने से तीर्थयात्री रैंन कोट और छाते के साथ भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने पहुँचे। आज शाम तक बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या भी करीब 3 हजार 451 तक पहुंची तो कपाट खुलने सेअबतक करीब 9 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए हैं। वहीं दिन भर धाम में बारिश की बौछारे पड़ने से बदरीपुरी में आज माहौल शांत नजर आया,तो वहीं विष्णुपदा अलकनंदा नदी भी अपने प्रवल वेग से बहती नजर आई ।

Next Post

फूलों की घाटी में बरसाती नाले में उफ़ान आने से लगभग 50 पर्यटक फंसे, जिन्हें पुलिस, एसडीआरएफ व वन विभाग की टीम ने सकुशल निकाला - संजय कुंवर

संजय कुंवर फूलों की घाटी नेशनल पार्क घांघरिया, जोशीमठ लोकपाल घाटी में आज आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रही है कंजला की पहाड़ियों पर हुए भयंकर भूस्खलन अभी थमा ही नहीं था कि फूलों की घाटी क्षेत्र में भारी बारिश होने से अचानक बरसाती नालों में पानी का […]

You May Like