बदरीनाथ धाम में आठ लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 8 लाख पार, श्री हरि नारायण भक्तों से बदरीपुरी गुलजार

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आठ लाख पार कर गई है। बिगड़ते बदलते मौसम के बाद भी आज मंगलवार को करीब साढ़े ग्यारह हजार तीर्थ यात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया।

 

श्री हरि धाम के कपाट खुलने से अबतक करीब आठ लाख छियानवे तीर्थयात्रियों ने श्री बदरी विशाल भगवान के दर्शन कर लिए हैं। वहीं श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब में आज मौसम खुलने पर करीब 720 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।

Next Post

राज्य सरकार ने नाशपाती का न्यूनतम समर्थन मूल्य किया घोषित

गोपेश्वर राज्य सरकार ने वर्ष 2022 हेतु नाशपाती का न्यूनतम समर्थन मूल्य 06 रूपये प्रति किग्रा घोषित किया है। जानकारी देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा नाशपाती फल का उर्पाजन 10 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जाएगा। संबंधित उत्पादकों को घोषित समर्थन […]

You May Like