बदरीनाथ धाम में बारह और हेमकुंड साहिब में पौने दो लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा सुव्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से चल रही है। शुक्रवार तक बदरीनाथ धाम में 1185420 तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जबकि 169925 श्रद्वालु हेमकुंड गुरूद्वारा साहिब जी के दरवार पहुंचे हैं। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद मुहैया की जा रही है और यात्रा को सुगम्य बनाने के सभी प्रयास किए गए हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा मजिस्ट्रेट के माध्यम से व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी रखी जा रही है। समस्या का त्वरित समाधान हो इसके लिए जिले में कन्ट्रोल रूम क्रियान्वित है। कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 01372-251437, 1077 एवं मोबाइल नंबर 7055753124 व 9068187120 पर मिलने वाली शिकायतों/समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों के क्रम में यात्रा मार्ग पर अधिक से अधिक तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। चिकित्सा टीम द्वारा बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर 71197 तथा हेमकुंड यात्रा मार्ग पर 18960 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा पर आने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करें। किसी बीमारी से संक्रमित व्यक्ति यात्रा से पूर्व अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सक की परामर्श लेकर ही यात्रा करें। यात्रा मार्ग पर वाहनों को तेज गति से न चालाए। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है। इसलिए इसका उपयोग न करते हुए चारधाम यात्रा मार्ग को स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

Next Post

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का जोशीमठ - बदरीनाथ धाम में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - संजय कुंवर

संजय कुंवर बदरीनाथ पूर्व सीएम उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत का आज जोशीमठ और बदरीनाथ धाम में बीजेपी कार्य कर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। जोशीमठ में जहां पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती सहित अन्य कार्य कर्ताओं ने तो बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने […]

You May Like