बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान से होगा दिव्य एवं भव्य – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

संजय कुँवर बदरीनाथ

बदरीनाथ धाम को दिव्य एवं भव्य स्वरूप देने के लिए मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य किए जाएंगे। गुरुवार को पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरीनाथ धाम मे प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर विशेषज्ञों एवं प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

पर्यटन सचिव ने कहा कि हर साल बदरीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सभी यात्रियों को मंदिर तक पहुंचने के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग बनाने एवं यहां के स्थानीय लोगों की आर्थिकी को बढ़ाने के दृष्टिगत यहां पर विकास कार्य किए जाएंगे। ताकि श्रद्धालुओं मुख्य मंदिर से लेकर तप्तकुण्ड एवं बदरीनाथ के आसपास अन्य सभी धार्मिक स्थलों तक आसानी से सके। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में नदी के दोनों तरफ रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। सुरक्षात्मक एवं सुविधाजनक निर्माण कार्यों को लेकर आज विशेषज्ञों के साथ सर्वेक्षण किया जा रहा है, ताकि पहले चरण के तहत प्रस्तावित कार्यों को जल्द शुरू किया जा सके। इस दौरान पर्यटन सचिव ने तप्तकुण्ड, ब्राह्म कपाल, नारद कुंड, सुग्रीव शिला, बद्रीनाथ मे अलनंदा नदी तटों, साकेत तिरहा, माणा चौराहा एवं आसपास विभिन्न स्थानों का विशेषज्ञों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के पहले चरण मे शेष नेत्र व बदरीश झील का सौन्दर्यीकरण, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, वन वे लूप रोड निर्माण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय/आगन्तुक भवन आदि निर्माण कार्य होना है। दूसरे चरण में बद्रीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास साइड डेवलपमेंट तथा तीसरे चरण मे झील से मंदिर को जोडने का कार्य किया जाना है।इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशीमठ, आईएनआई के कन्सल्टेंट धर्मेंश गंगानी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडे, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

जीएमवीएन स्थापना दिवस पर कार्मिकों को किया सम्मानित, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं - संजय कुंवर जोशीमठ

जीएमवीएन  जोशीमठ-औली के रोपवे, टीआरएच,चैयर लिफ्ट,स्नो मेकिंग सिस्टम कर्मी स्थापना दिवस में हुए सम्मानित। जोशीमठ वासियों ने दी शुभ कामनाएं। संजय कुँवर जोशीमठ उत्तराखंड सरकार के उपक्रम गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर निगम प्रबंधन द्वारा अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने […]

You May Like