संजय कुंवर बदरीनाथ
बदरीनाथ धाम में पिछले 24 घण्टों से लगातार हो रही बारिश से धाम के नजदीक की ऊँची चोटियों पर हुई बर्फबारी,
नर पर्वत, माना पर्वत, नीलकंठ मन्नाग की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से बदरीनाथ धाम में बड़ीशीत लहर,श्रद्धालु ठंड और बारिश के बीच कतारों में पंक्तिबद्घ होकर भगवान बदरी विशाल के एक झलक पाने को है बेताब।