बदरीनाथ धाम सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : सूबे के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रो में एकबार फिर से मौसम ने करवट बदली है। दोपहर बाद अचानक चमोली जिले के उच्च हिमालई क्षेत्र नीति माणा घाटी सहित बदरीनाथ धाम में मौसम में आया बदलाव।  निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ जबरदस्त शीतलहर चल रही है। बदरीनाथ धाम में नर – नारायण पर्वत चरण पादुका की पहाड़ियां बर्फ के फोहों से सफेद हो गई। जिसके चलते बदरीनाथ धाम में एकबार फिर कड़ाके की शीतलहर लौट आई है। कड़ाके की सर्दी ओर ठिठूरन से बदरी पुरी का तापमान गिर गया है। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की आस्था शीत लहर पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है,यात्री कड़ाके को सर्दी में मन्दिर परिसर के बाहर हवा में उड़ते बर्फ के फोहों का आनन्द लेते हुए देखे गए।

Next Post

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का समापन नवाकुंर साहित्यिक संस्था के कवि सम्मेलन, जीआईसी चोपता व महिला मंगल दल जाखणी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लक्की ड्रा व पुरुस्कार वितरण के साथ हो गया है। महोत्सव के समापन अवसर पर अपार जन समूह उमड़ पड़ा। […]

You May Like