बदरीनाथ धाम के कपाट सूर्यग्रहण सूतक काल समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुले – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

ब्रेकिंग न्यूज

बदरीनाथ धाम के कपाट सूर्यग्रहण सूतक काल के समाप्ति के बाद खुले
ठीक 5 बजकर 32 मिनट पर खुले बदरीनाथ मन्दिर के कपाट,
विधि विधान पूर्वक मन्दिर की साफ सफाई और शुद्धिकरण प्रक्रिया के बाद खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, आज सुबह ब्रह्मा मुहूर्त में प्रातः 4 बजकर 15 मिनट पर ग्रहण सूतक काल शुरू होने पर बन्द हो गए थे बदरीनाथ धाम सहित अन्य मंदिरों के कपाट।

सिंहद्वार पर जय बदरी विशाल के उद्घोष के बाद आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए बद्रीनाथ मन्दिर के कपाट, तीर्थयात्री तन्मयता के साथ कर रहे हैं भगवान बदरी विशाल के दर्शन पूजन।

कब क्या हुआ

सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर खुले कपाट
सुबह 3 बजे भगवान बदरी विशाल का अभिषेक प्रारंभ हुआ.
सुबह 4.15 बजे तक अभिषेक पूजा व बालभोग के बाद मंदिर बंद हुआ।
शाम 5.32 के बाद मंदिर खुला शुद्धिकरण सफाई की प्रक्रिया के बाद 6.15 बजे के शाम को ग्रहणान्त अभिषेक पूजा हुई
रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर शयन आरती के बाद होंगे नियमित बन्द।

Next Post

लूट की छूट : गौचर में शराब की ओवर रेटिंग, प्रशासन कार्रवाई में असमर्थ ! - केएस असवाल

चमोली जिले में शराब ओवर रेटिंग की शिकायतें अधिकतर आती रही है लेकिन आबकारी विभाग है कि कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। जिसके चलते शराब व्यवसायी मनमर्जी ओवर रेटिंग कर रहे हैं। साथ ही अवैध शराब गांव गांव तक भी परोसी जा रही है। जिले में शराब ओवर रेटिंग […]

You May Like