बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : शीतकाल के लिए बन्द हुए बदरीनाथ धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी।

विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट आज विधिविधान पूर्वक ठीक 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं।इस दौरान बदरी विशाल भगवान की जय के उद्घोष से गूंज उठी बदरी पुरी।

बदरीनाथ धाम के कपाट बन्द होने के साथ चार धाम यात्रा का हुआ सुखद समापन। हजारों श्रद्धालु बने कपाट बन्द होने के अनमोल पल के साक्षी।आज से बदरीनाथ धाम में पूजा -अर्चना का दायित्व मनुष्यों से देवताओं को मिल गया है। देव ऋषि नारद करेंगे शेष शीतकाल के 6 माह की पूजा दायित्वों का निर्वाहन।

Next Post

भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली पहुंची राकेश्वरी मन्दिर रासी, पुष्प वर्षा से स्वागत - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंच गयी है। रविवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गांव पहुंचेगी तथा 21 नवम्बर को […]

You May Like