बदरीनाथ : शीतकाल के लिए बन्द हुए बदरीनाथ धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी।
विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट आज विधिविधान पूर्वक ठीक 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं।इस दौरान बदरी विशाल भगवान की जय के उद्घोष से गूंज उठी बदरी पुरी।
बदरीनाथ धाम के कपाट बन्द होने के साथ चार धाम यात्रा का हुआ सुखद समापन। हजारों श्रद्धालु बने कपाट बन्द होने के अनमोल पल के साक्षी।आज से बदरीनाथ धाम में पूजा -अर्चना का दायित्व मनुष्यों से देवताओं को मिल गया है। देव ऋषि नारद करेंगे शेष शीतकाल के 6 माह की पूजा दायित्वों का निर्वाहन।