बदरीनाथ धाम : बदरीनाथ धाम की यात्रा अंतिम दौर में, बड़ी संख्या में दर्शनों को पहुंच रहे श्रद्धालुओं

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बदरीनाथ धाम : बदरीनाथ धाम में जैसे – जैसे कपाट बंद होने की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे ही धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे धाम में रौनक बनी हुई है। मंगलवार को 7600 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।

उत्तराखंड में चारधाम धामों में गंगोत्री, यमनोत्री और बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। अब भू-बैकुंठ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होने हैं। ऐसे में तीन धामों के कपाट बंद होने के बाद अब बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। बदरीनाथ धाम में सर्द हवाओं के बीच श्रद्धालु प्रातः काल से ही पतित पावनी मां अलकनन्दा नदी के तट पर और दिव्य तप्त कुण्ड में आस्था की डुबकी लगा श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शनों के लिए मुख्य मंदिर के सिंहद्वार पर पंक्तियों में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं लोगों की आस्था के प्रतीक देवी – देवता भी नारायण के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को पीपलकोटी क्षेत्र स्यूंण के शिव स्वरूप सोमेश्वर महादेव ने भी अलकनंदा नदी में डुबकी लगा कर नारायण के दर्शन किए। मंगलवार को भू-बैकुंठ धाम में 7600 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए। अब तक इस यात्रा सीजन में 13 लाख 7 हजार श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर नारायण के दर्शन किए।

 

Next Post

ऊखीमठ : तुंगनाथ की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए पहुंची भनकुण्ड, मक्कूबैण्ड से पांच घंटे विलम्ब से रवाना हुई डोली

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली दो रात्रि प्रवास के लिए भनकुण्ड पहुंच गयी है। गुरुवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भनकुण्ड से रवाना होगी तथा अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान होगी तथा 8 नवम्बर से भगवान तुंगनाथ […]

You May Like