बामणी (बदरीनाथ) में धूम धाम से पारम्परिक दांकुदी,चौफुला, नृत्य के साथ नन्दा अष्टमी पर्व संपन्न,
संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम
भू बैकुंठ धाम बदरीनाथ श्री हरि नारायण भगवान के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है,वहीं बद्रीनाथ धाम के बामणी गांव में नन्दा अष्टमी पर्व पारम्परिक धांकुडी,झुमैलो,चोफूला नृत्य के साथ सम्पन हुआ!
जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे,आज रविवार 4 सितम्बर को करीब 5 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए वहीं अबतक साढ़े ग्यारह लाख तीर्थ यात्रियो ने बदरीनाथ जी के दर्शन किए,