बदरीनाथ धाम बामणी गांव में पारम्परिक दांकुदी,चौफुला, नृत्य के साथ नन्दा अष्टमी पर्व संपन्न – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बामणी (बदरीनाथ) में धूम धाम से पारम्परिक दांकुदी,चौफुला, नृत्य के साथ नन्दा अष्टमी पर्व संपन्न,
संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम
भू बैकुंठ धाम बदरीनाथ श्री हरि नारायण भगवान के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है,वहीं बद्रीनाथ धाम के बामणी गांव में नन्दा अष्टमी पर्व पारम्परिक धांकुडी,झुमैलो,चोफूला नृत्य के साथ सम्पन हुआ!

 

जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे,आज रविवार 4 सितम्बर को करीब 5 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए वहीं अबतक साढ़े ग्यारह लाख तीर्थ यात्रियो ने बदरीनाथ जी के दर्शन किए,

Next Post

मायके पहुंची भगवती मां नन्दा स्वनूल - रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

रिपोर्ट रघुबीर नेगी मायके पहुंची भगवती नन्दा स्वनूल देवी उर्गमघाटी मैनवाखाल में मां नन्दा स्वनूल देवी के मिलन के बाद रिखडारा उडियार में रात्रि विश्राम के उपरान्त भगवती नन्दा स्वनूल देवी वंशीनारायण मुल्ला खर्क होते हुए फुलाणा पहुंची, जहां से भगवती नन्दा स्वनूल का मायके दिखाई देता है। स्थानीय छानियों […]

You May Like