बदरीनाथ धाम और औली बर्फबारी से लकदक, पर्यटकों ने जमकर स्नो स्की का उठाया लुत्फ़ – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

मौसम : सीमांत जोशीमठ क्षेत्र में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी

सूबे की पहाड़ी जिलों में पिछले 24 घंटों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। चमोली जिले के भू-बैकुंठ धाम और जोशीमठ क्षेत्र की ऊँची पहाड़ियों हाथी,घोड़ी, पालकी,बरमल,नीलगिरि,चिनाप घाटी पेन्का टॉप में देर रात से भारी बर्फबारी हो रही है। आप तस्वीरों में देख सकते कैसे जोशीमठ क्षेत्र की ऊँची श्वेत धवल चोटियाँ आज दोपहर को मौसम खुलने की बाद बर्फबारी से किस तरह चमक रही है।

 

हिम क्रीड़ा स्थली औली में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने जमकर स्नो स्की का लुफ्त उठाया तो गोरसों,खुलारा,बदरीनाथ धाम,हेमकुंड धाम,भी बर्फबारी से शराबोर हो गए हैं। क्षेत्र की अलकनंदा और धौली गंगा घाटी के ऊंचाई वाले गाँव बर्फबारी की चपेट में हैं। जोशीमठ नगर के निचले इलाकों में बारिश होने से सीमांत क्षेत्र पूरी तरह बढ़ती ठण्ड और ठिठुरन के कारण शीतलहर के आगोश में है। मौसम के बदले मिजाज से सीमांत के लोग घरों में ही कैद रहने को मजबूर हैं।

Next Post

आचार संहिता : राजनैतिक दलों से जुड़े प्रचार सामग्री होर्डिंग,विज्ञापन हटवाने में जुटी नगर पालिका

जोशीमठ : राजनैतिक दलों से जुड़े प्रचार सामग्री होर्डिंग,विज्ञापन हटवाने में जुटी नगर पालिका संजय कुँवर जोशीमठ विधानसभा चुनाव 2022 की आचार संहिता लागू होते ही सूबे की अंतिम सरहदी सीमांत नगर पालिका जोशीमठ प्रशासन ने युद्ध स्तर पर नगर क्षेत्र के मुख्य बाजारों के तिराहों चोराहों सार्वजनिक स्थलों पर […]

You May Like