बदरीनाथ धाम: अन्नकूट भोग के पश्चात आदि केदारेश्वर मंदिर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बदरीनाथ  : भू-बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम: के कपाट बन्द होने में अब महज तीन दिनों का समय शेष है, ऐसे में भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के श्री कपाट बंद होने की धार्मिक प्रक्रिया भी शुरू हो चली है, आज बृहस्पतिवार को दोपहर में वैदिक पंच पूजाओं के दूसरे दिन आज आदि केदारेश्वर मंदिर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधान पूर्वक हुए बंद।भगवान श्री आदिकेदारेश्वर भगवान को अर्पित किया गया विशेष अन्नकूट भोग।

चुनाव

वैदिक पंच पूजा के दूसरे दिन आज बृहस्पतिवार को श्री बदरीनाथ धाम में श्री आदि केदारेश्वर मंदिर में बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी अमरनाथ नंबूदरी की अगुवाई में बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आरके थपलियाल और समस्त वेदपाठी गणों की उपस्थिति में भगवान आदि केदारेश्वर को अन्नकूट (पके चावल) अर्पित किया गया। रावल जी की ओर से पूजा-अर्चना के साथ भगवान आदिकेदारेश्वर और नंदी पर चारों ओर से गरम चावल का लेपन किया गया। इस दौरान भगवान श्री आदि केदारेश्वर की विशेष पूजाएं संपादित की गई , साल की अंतिम आरती के बाद विधि विधान पूर्वक शीतकाल के लिए श्री आदि केदारेश्वर मंदिर और आदि गुरु शंकराचार्य जी के मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।

बता दें कि कल शुक्रवार को पंच पूजाओं के तीसरे दिन बद्रीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में खड्ग पुस्तक बंद होने के बाद बदरीनाथ मंडप में वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जाएगा। गौरतलब है की पंच पूजाओं के पहले दिन कल बुधवार को सांय कालीन अभिषेक पूजा के बाद श्री गणेश जी के कपाट बन्द कर दिए गए हैं,वहीं बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आमद का आंकड़ा भी 14 लाख को पार कर गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : सतपाल महाराज ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर आशा नौटियाल को मांगे वोट

ऊखीमठ : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में ऊखीमठ मण्डल के अन्तर्गत मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाएं व जन सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं , जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने क्षेत्र में […]

You May Like