बदरीनाथ : भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर धाम में झूम उठे श्रद्धालु – वीडियो देखें

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : भगवान श्रीकृष्ण जन्म के बाद बदरीनाथ धाम में नंदोत्सव की रही धूम, तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोग खूब झूम उठे।

चार धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम श्री बदरीनाथ में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद आज बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव/ नंदोत्सव मनाया गया। बीकेटीसी और तीर्थ पुरोहितों की भागेदारी में भू – बैकुंठ धाम में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य और आकर्षक झांकी निकालकर नगर में भ्रमण कराया किया गया। जिससे आज पूरी बदरी पुरी कृष्णमई नजर आईं, आप तस्वीरों में देख सकते है कि कैसे श्री हरि भक्त नारायण नगरी बदरीनाथ धाम में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रंगो में रंग अपनी सुध-बुध खोए हुए है।  झांकी में भगवान शिव सहित कई अन्य देवी देवताओं के प्रतीक रूप भी नजर आए। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में श्री हरि नारायण भक्तों की भगवान श्रीकृष्ण की जय के जयकारे बदरी पुरी सहित नर नारायण पर्वत तक गुंजायमान रहे। ऐसा प्रतीत हुआ की बैकुंठ धाम कृष्णमई भक्ति में रंग गया है। वहीं बदरीनाथ धाम में भक्त पारम्परिक ढोल दमाऊ की थाप पर भी जमकर थिरकते नजर आए, शोभा यात्रा में हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया ,लाल ,नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के भक्ति रस से सराबोर बद्रीपूरी कृष्णमई हो गयी। इस दौरान तीर्थ यात्रियों में भी काफी उत्साह नजर आया।

Next Post

नंदानगर : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय नंदा देवी मेले का आगाज

नंदानगर : चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड में गुरूवार से तीन दिवसीय नंदा देवी मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है। नौ सितम्बर से नंदा देवी की लोक जात यात्रा भी शुरू होगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में स्कूली छात्र-छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ […]

You May Like