बदरीनाथ : भू-बैकुंठ धाम में हर्षोलास के साथ मनाया गया देवर्षि नारद महोत्सव
संजय कुंवर
बदरीनाथ : भू-बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में आज डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत और बीकेटीसी के संयुक्त तत्वाधान में भव्य रूप में देवर्षि नारद महोत्सव का आयोजन किया गया। इससे पूर्व बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पूर्व रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी जी का बद्रीनाथ आगमन पर स्वागत किया।
नारद उत्सव में जहां बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी सैंगोल छड़ी के साथ तथा पूर्व रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी एवं डिमरी पंचायत के सभी प्रतिनिधि कलश यात्रा के साथ पूजा-अर्चना हेतु नारद कुंड के समीप देवर्षि नारद शिला तक मूर्ति के निकट पहुंचे। जहां इस अवसर पर पतित पावनी मां अलकनंदा के निर्मल तट पर स्थित देवर्षि नारद जी की शिला का पूजन किया गया।
बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी, वेद पाठी आचार्यों द्वारा नारद शिला का पूजन अर्चन किया गया,वहीं डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा बद्रीनाथ धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहित बड़ी संख्या में डिमरी समुदाय के सदस्यगण, स्थानीय महिलाएं तथा तीर्थयात्री मौजूद रहे।