संजय कुंवर
बदरीनाथ : भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम आजकल बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा से गुलज़ार है। यहां परमार्थ निकेतन में सोमवार 17 जून से 19 जून तक भव्य श्री बदरीनाथ माहात्म्य कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्री हरि नारायण भक्त बड़ी तादात में दिव्य कथा का रसपान कर रहे हैं।
श्री हरि नारायण प्रभु को समर्पित इस दिव्य कथा के पहले दिन बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने बदरीनाथ धाम के दर्शन से मिलने वाले फल महात्म्य के बारे में चर्चा की और कहा कि बदरी नाथ धाम की दर्शन करने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को यहां बदरी पुरी में स्नान, दर्शन,दान और तप साधना नाम जप के साथ-साथ धाम में साधु तपस्वियों को देखते ही दंडवत प्रणाम करना नही भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह देवभूमि संतों की तपो भूमि हैं, इस पहाड़ी क्षेत्र के लोग बहुत ही प्यारे हैं, यहां कण – कण में देव विराजमान हैं।