बदरीनाथ धाम में लक्ष्मी जी बदरी पेड़ के रूप में विराजमान रही इसलिए इसका नाम बदरीनाथ पड़ा : धीरेन्द्र शास्त्री

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम आजकल बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा से गुलज़ार है। यहां परमार्थ निकेतन में सोमवार 17 जून से 19 जून तक भव्य श्री बदरीनाथ माहात्म्य कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्री हरि नारायण भक्त बड़ी तादात में दिव्य कथा का रसपान कर रहे हैं।

श्री हरि नारायण प्रभु को समर्पित इस दिव्य कथा के पहले दिन बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने बदरीनाथ धाम के दर्शन से मिलने वाले फल महात्म्य के बारे में चर्चा की और कहा कि बदरी नाथ धाम की दर्शन करने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को यहां बदरी पुरी में स्नान, दर्शन,दान और तप साधना नाम जप के साथ-साथ धाम में साधु तपस्वियों को देखते ही दंडवत प्रणाम करना नही भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह देवभूमि संतों की तपो भूमि हैं, इस पहाड़ी क्षेत्र के लोग बहुत ही प्यारे हैं, यहां कण – कण में देव विराजमान हैं।

Next Post

राजनीति हलचल : अब तक राजेन्द्र भंडारी, लखपत बुटोला, नवल खाली सहित सात ने लिए नामांकन पत्र

चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब तक सात उम्मीदवारों ने लिए नामांकन पत्र। 04-बदरीनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिए। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला व निर्दलीय देवेन्द्र सिंह राणा शामिल हैं। अब तक 7 प्रत्याशियों […]

You May Like