बदरीनाथ : आदि केदारेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Team PahadRaftar

सावन मास के पहले सोमवार को लेकर बदरी पुरी के आदि केदारेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मांगी मनौती 

संजय कुंवर

बदरीनाथ : श्रावण मास के पहले सोमवार के चलते भू-बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में आज काफी चहल पहल नजर आ रही है, आज प्रातः काल से ही श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार में जहां भगवान श्री बदरी विशाल जी के भक्तों की भीड़ नजर आई, वहीं तप्त कुण्ड के पास स्थित पौराणिक शिव मंदिर में विराजे भगवान आदि केदारेश्वर महादेव के आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन पर्व पर आदि केदारेश्वर भगवान को श्रद्धा पूर्वक जलाभिषेक और दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी रही। भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के आराध्य श्री आदि केदारेश्वर महादेव के इस पौराणिक मंदिर में भक्त अगाध आस्था और भक्ति भाव लेकर भगवान आदि केदारेश्वर के दर्शनों के साथ सुख समृद्धि और मंगल कामना के लिए मनौती मांगने पहुंचे है, श्रावण मास के सोमवार को लेकर बदरी पुरी में आज दिन भर काफी रौनक नजर आई है, यात्रियों की भीड़ बढ़ने से तीर्थ पुरोहितों सहित बदरी पुरी के होटल कारोबारियों और व्यापारियों के चेहरे की रौनक भी लौटने लगी है।

Next Post

जोशीमठ : सीमांत नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं व बंदरों से निजात पाने को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

जोशीमठ नगर क्षेत्र में बढ़ते बंदरों व आवारा पशुओं के आतंक से निजात पाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन संजय कुंवर  सीमांत जोशीमठ नगर क्षेत्र में खुले आम घूम रहे करीब 30 से 35 तक की संख्या में आवारा पशु धनों जिसमें गौ माता से लेकर बैल और बछड़ों […]

You May Like