सावन मास के पहले सोमवार को लेकर बदरी पुरी के आदि केदारेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मांगी मनौती
संजय कुंवर
बदरीनाथ : श्रावण मास के पहले सोमवार के चलते भू-बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में आज काफी चहल पहल नजर आ रही है, आज प्रातः काल से ही श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार में जहां भगवान श्री बदरी विशाल जी के भक्तों की भीड़ नजर आई, वहीं तप्त कुण्ड के पास स्थित पौराणिक शिव मंदिर में विराजे भगवान आदि केदारेश्वर महादेव के आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन पर्व पर आदि केदारेश्वर भगवान को श्रद्धा पूर्वक जलाभिषेक और दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी रही। भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के आराध्य श्री आदि केदारेश्वर महादेव के इस पौराणिक मंदिर में भक्त अगाध आस्था और भक्ति भाव लेकर भगवान आदि केदारेश्वर के दर्शनों के साथ सुख समृद्धि और मंगल कामना के लिए मनौती मांगने पहुंचे है, श्रावण मास के सोमवार को लेकर बदरी पुरी में आज दिन भर काफी रौनक नजर आई है, यात्रियों की भीड़ बढ़ने से तीर्थ पुरोहितों सहित बदरी पुरी के होटल कारोबारियों और व्यापारियों के चेहरे की रौनक भी लौटने लगी है।