बदरीनाथ : दीपोत्सव पर्व दीपावली के लिए सज गया भू-बैकुंठ धाम, श्रद्धालुओं में उत्साह

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : दीप मालिका उत्सव के लिए भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम सज धज कर तैयार हो गया है, रंग बिरंगी सतरंगी रंगों में भू-बैकुंठ धाम की आभा देखते ही बन रही है।

बदरीनाथ धाम में दीपावली पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है, यहां एक नवंबर को दीपावली और महा लक्ष्मी पूजन का आयोजन होगा, बीकेटीसी प्रबंधन द्वारा आज से दीपावली के लिए बदरी नाथ मंदिर को भव्य और दिव्य तरीके से 8 कुंतल गेंदे और अन्य पुष्पों से सुसज्जित किया गया है, आप इन तस्वीरों में देख सकते है किस तरह आज भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम दीपोत्सव को लेकर सजा हुआ है,बदरी धाम आने वाले श्रद्धालुओं को आज भगवान श्री बदरी विशाल जी का अलौकिक मंदिर की आभा आकर्षित कर रही है,श्रद्धालु मंदिर की दिव्यता और भव्यता को देखकर मंत्र मुग्ध हो रहे है, आज भी बद्रीनाथ धाम में करीब 10 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शन किए है। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया की 1नवम्बर को सांय कालीन पूजाएं जल्द संपन्न की जाएगी तत्पश्चात शुभ मुहूर्त पर बद्रीनाथ मंदिर गर्भ गृह में श्री बदरी विशाल जी और बद्रीश पंचायत के धन कुबेर देवता की विशेष पूजा संपन्न होगी इसी तरह मंदिर परिसर के समीप मां लक्ष्मी मंदिर में विराजित महा लक्ष्मी माता की भी लक्ष्मी पूजन के दिन बड़ी पूजा संपन्न होगी, अंत में श्री बदरीनाथ जी की शयन आरती संपन्न की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : तल्ला नागपुर महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल के निधन पर जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : तल्ला नागपुर महोत्सव समिति अध्यक्ष व ग्राम पंचायत कुण्डा दानकोट के पूर्व प्रधान 72 वर्षीय प्रताप सिंह मेवाल का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है। बुधवार को उनका अन्तिम संस्कार उनके पैतृक घाट […]

You May Like