गौचर : बदरीनाथ हाईवे कमेडा में बाधित होने से तीर्थयात्रियों को हो रही परेशानी, प्रशासन ने की खाने व ठहरने की व्यवस्था

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : उत्तराखंड में विगत दो दिनों से मौसम विभाग के अलर्ट के साथ ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है। जिससे बदरीनाथ हाईवे जगह – जगह बाधित हुआ है। साथ ही निरंतर हो रही वर्षा से दर्जनों ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं। जिससे चमोली जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। और सबसे अधिक परेशानी चारधाम तीर्थयात्रियों को झेलनी पड़ रही है।

चमोली जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से बदरीनाथ हाईवे जगह – जगह बंद हो रहा है, हालांकि एनएच द्वारा इसे बीच-बीच में खोल दिया जा रहा है। लेकिन तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को सबसे अधिक परेशानी कमेडा में झेलनी पड़ रही है। यहां पर लगातार हो रहे भूस्खलन से हाईवे खोलने में दिक्कतें आ रही है। बदरीनाथ हाईवे बृहस्पतिवार दोपहर के बाद से कमेडा में बंद पड़ा है।

जिसके चलते तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानियां हो रही है। कल शाम को हाईवे न खुलने तीर्थयात्रियों को कर्णप्रयाग और गौचर में रोकना पड़ा। जिसके  हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने पर कर्णप्रयाग में तहसील प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों को ठहरने के साथ भोजन की व्यवस्था की गई। वहीं गौचर में कहीं तीर्थयात्रियों को कमरे न मिलने पर वाहनों में ही रात गुजारनी पड़ी। फिलहाल एनएच द्वारा हाईवे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Next Post

चमोली : बदरीनाथ हाईवे कमेडा में खुला, जिले में 46 ग्रामीण मोटर मार्ग अब भी बाधित

चमोली : जनपद में विगत 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण अवरूद्ध मोटर मार्गो को सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन रात-दिन जुटा है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेडा और नंदप्रयाग में लगातार भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सड़क को सुचारू करने में […]

You May Like