बदरीनाथ : भंडारी थोक की घंटाकर्ण महिला समूह ने बामणी गांव की मां नन्दा को भेंट किया चंद्राहार

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : भंडारी थोक की घंटाकर्ण महिला समूह ने बामणी गांव की मां नन्दा को भेंट किया चंद्राहार

संजय कुंवर

श्री बदरीनाथ धाम के मेजबान हक हकूक धारियों के गांव बामणी में पांडु नगरी पांडुकेश्वर की भंडारी थोक की घंटा करण महिला समूह द्वारा मां बामणी गांव की आराध्या देवी मां नन्दा को चंद्राहार भेंट किया है।

आज सुबह सैकड़ों मां नन्दा के भक्तो ने नन्दा मां के अभिषेक श्रंगार पूजन के बाद अलौकिक दर्शन किए. पांडुकेश्वर बामणी गांव की इस महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने गांव परिवार की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना के लिए मां नन्दा देवी को नन्दा अष्टमी पर्व पर भेंट किया है.

इस अवसर पर बारिश और सर्द हवाओं के बीच पूरी रात्रि बामणी गांव स्थित मां नन्दा मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा पारंपरिक देवी जागरों, लोक गीतों, चांचड़ी, झुमैलो, दाकुड़ी से सबका मन मोहा।

Next Post

गौचर : बदरीनाथ हाईवे कमेडा में बाधित होने से तीर्थयात्रियों को हो रही परेशानी, प्रशासन ने की खाने व ठहरने की व्यवस्था

केएस असवाल  गौचर : उत्तराखंड में विगत दो दिनों से मौसम विभाग के अलर्ट के साथ ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है। जिससे बदरीनाथ हाईवे जगह – जगह बाधित हुआ है। साथ ही निरंतर हो रही वर्षा से दर्जनों ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं। जिससे चमोली जिले में जनजीवन […]

You May Like