बदरीनाथ : बदरी विशाल के कपाट बंद होने से पूर्व फूलों से सजाया जाने लगा

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले धाम को गेंदे के फूलों को सजाया जा रहा है।

भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब महज दो दिनों से भी कम का समय बाकी है, तीर्थ यात्रियों से बदरी पुरी गुलजार है। इधर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा कपाट बंद करने की तैयारिया भी अपने अंतिम चरण में है, कपाट बन्द होने की वैदिक परंपरा के तहत जहां आज पंच पूजा का चौथा दिन है। वहीं कपाट बंद होने से पहले श्री बदरीनाथ धाम को गेंदे के पुष्पों से सजाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। पूरे मंदिर परिसर को इन्ही गेंदे के पुष्पों से सुसज्जित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बदरीनाथ : पंच पूजाओं के चौथे दिन महालक्ष्मी को लगेगा कढाई भोग, कल होंगे कपाट बंद

संजय कुंवर  बदरीनाथ धाम : बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं के चौथे दिन आज महालक्ष्मी को लगेगा कढाई भोग. नारायण के दरबार से माता लक्ष्मी के लिए बुलावा भेजा जाएगा। बदरी विशाल के कपाट शीतकाल के लिए 17 नवंबर को बंद होने हैं, ऐसे में धाम में श्रद्धालुओं की संख्या […]

You May Like