बदरीनाथ : बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे बदरीनाथ धाम, कल से भक्तों को तीन दिवसीय हनुमान की राम भक्ति कथा का करेंगे रसपान

Team PahadRaftar

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे भक्त मंडली के साथ श्री बदरीनाथ धाम, तीन दिवसीय हनुमान कथा कल से होगी शुरू 

संजय कुंवर

बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने पर खाक चौक हनुमान मंदिर में बालक योगेश्वर दास जी महाराज एवं संत जनों ने किया स्वागत।

सुप्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज रविवार अपराह्न को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं।वह भक्तों को कल सोमवार से तीन दिवसीय श्री हनुमान जी की रामभक्ति कथा का रसपान करायेंगे। तीन दिवसीय श्री हनुमान कथा यज्ञ का आयोजन परमार्थ लोक आश्रम बदरीनाथ में किया गया है।
आज बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्त मंडली के साथ श्री बदरीनाथ धाम स्थित खाक चौक आश्रम पहुंचे जहां खाक चौक आश्रम के संस्थापक संत बालक योगेश्वर दास जी महाराज तथा अन्य संत गणों ने उनका स्वागत किया।बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यहां उनके दर्शन को पहुंचे भक्तों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
इस अवसर पर सर्वेश्वरानंद दास महाराज, बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मनोज ठाकुर,बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, मोहन भट्ट सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी मौजूद रहे।वहीं श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज देर शाम को श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन को पहुंच सकते हैं।

Next Post

बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गंगा दशहरा पर्व, की अलकनंदा की आरती

श्री बदरीनाथ धाम में मां गंगा के अवतरण दिवस पर धूमधाम से मनाया गया गंगा दशहरा पर्व संजय कुंवर  बदरीनाथ : श्री बदरीश पंडा पंचायत एवं बदरीश युवा पुरोहित संगठन के द्वारा गंगा दशहरे के अवसर पर पूजा- अर्चना एवं गंगा आरती2013 केदारनाथ आपदा के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। […]

You May Like