
संजय कुँवर बदरीनाथ
बदरीनाथ धाम में अभी कोई बैंक संचालित नही होने से वहाँ रह रहे लोगों को लेनदेन सहित ATM सुविधा की भारी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में एकबार फिर नगर पंचायत बदरीनाथ की एक छोटी पहल काम कर गई। नगर पंचायत के अनुरोध पर जिला सहकारी बैंक चमोली द्वारा बदरीनाथ धाम में फ़ौरन एटीएम वैन उपलब्ध करा दी है। जिसका लाभ अब बदरी पुरी निवासी सहित सेना,ITBP, और देश के अंतिम ऋतु प्रवासी पर्यटन गाँव माणा के लोगों द्वारा लिया जा रहा है।