बदरीनाथ : श्री आदि केदारेश्वर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट हुए बंद

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

पंच पूजा के दूसरे दिन भगवान श्री आदिकेदारेश्वर और आदिगुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट हुए बंद।

श्री बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल जी ने भगवन आदिकेदारेश्वर,नंदी जी एवं आदिगुरु शंकराचार्य जी को अन्नकूट(पके चावल का भोग)अर्पित किया।मंदिर के पुजारी पंडित सोनू भट्ट ने बताया कि ठीक 2: 00 बजे दोपहर में साल की अंतिम आरती अभिषेक पूजन के बाद शीतकाल हेतु आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद हुए।

Next Post

ज्योर्तिमठ : कपाट मंगल के लिए 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम पहुचेंगे शंकराचार्य जी महाराज

ज्योर्तिमठ : कपाट मंगल के लिए 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम पहुचेंगे शंकराचार्य जी महाराज संजय कुंवर,जोशीमठ परमाराध्य परमधर्माधीश अनंतश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज चार दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर बुधवार को देहरादून पहुंचें, एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बृहस्पतिवार […]

You May Like