बदरीनाथ : रमा एकादशी पर्व पर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, शनिवार को पहुंचे 10,500 श्रद्धालु बदरी पुरी
संजय कुंवर
मोक्ष दाई नगरी श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, आज बदरी पुरी में रमा एकादशी के विशेष पर्व पर स्थानीय श्रद्धालुओ भी बड़ी तादात में अलकनंदा नदी में पवित्र स्नान और दान पुण्य के बाद श्री बदरीनाथ जी के दर्शन कर रहे हैं। सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार पर श्रद्धालुओं की लम्बी कतार श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शनों के लिए लग रही है। शनिवार 26 अक्टूबर को जहां करीब 11 हजार श्रद्धालु श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे है वहीं आज भी सुबह से दोपहर तक बदरी पुरी में तीर्थ यात्रियों का जमवाड़ा लगा हुआ है, कपाट खुलने से लेकर अब तक बदरी पुरी में करीब 12 लाख 25 हजार तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह का बदरी केदार धामों का भ्रमण, कार्यक्रम, बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने किए श्री बदरी केदार धामों के पावन दर्शन । बदरीनाथ धाम पहुंचने पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने किया बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह का स्वागत किया।