जय बदरी विशाल बृहस्पतिवार 12 हजार श्रद्धालुओं ने किए श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शन
संजय कुंवर
बदरीनाथ धाम : भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद बढ़ती जा रही है, खुशनुमा मौसम के साथ सुबह से ही बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आज बृहस्पतिवार को भी रिकॉर्ड 12 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है, वहीं कपाट बंद होने से लेकर अबतक बदरी पुरी में करीब 13लाख 29हजार तीर्थ यात्रियों ने श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शन किए है, और अभी 9दिनों का समय बाकी है बदरी विशाल जी के कपाट बंद होने में, वहीं बीकेटीसी ने कपाट बंद होने से पूर्व की वैदिक पंच पूजाएं को लेकर तैयारिया भी शुरू कर दी है, इस बार बदरी पुरी में 13 नवम्बर से पंच पूजाएं शुरू हो जाएंगी जिसके तहत सबसे पहले दिन विध्न हर्ता भगवान श्री गणेश जी के कपाट बंद होंगे।