बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी, साढ़े बारह लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ

भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की तादात मौसम सीजन के बाद निरंतर बढ़ती जा रही है। कपाट खुलने से लेकर अबतक करीब 12 लाख 40 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है।

श्राद्ध पक्ष होने के कारण बदरी पुरी में अपने पितरों के निमित पिंडदान तर्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं की इन दिनों भारी भीड़ जुट रही है। वहीं आज सुबह गोविन्द घाट नाला उफान पर होने से कई वाहन नाले में फंस गए जिससे बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों का जाम भी लगा। हालांकि बाद में वाहनों को किसी तरह नाले से निकाल कर सड़क पर आवाजाही सुचारू की गई।

Next Post

मद्महेश्वर पनपतिया ग्लेशियर के पास प्रकृति प्रेमियों ने की नए ताल की खोज - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : मदमहेश्वर से लगभग 60 किमी दूर पनपतिया ग्लेशियर के निकट 16500 ऊंचाई पर प्रकृति प्रेमियों ने एक नये ताल की खोज की है। इस बार विभिन्न क्षेत्रों के 6 सदस्यीय दल डिजिटल रूट बनाकर अज्ञात ताल के निकट पहुंचा है तथा अज्ञात ताल सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण […]

You May Like