लामबगड़ नाला बना नासूर, फिर उफान पर बदरीनाथ हाईवे हुआ अवरुद्ध – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर लाम बगड़/ बदरीनाथ,,,,, बड़ी खबर

बदरीनाथ हाईवे पर लाम बगड़ नाला फिर उफान पर,
आज दिन में तीसरी बार थमी बदरीनाथ धाम के यात्रा,
दिन में महज 3 घंटे सुचारू रहने के बाद फिर बन्द हुआ बदरीनाथ नेशनल हाईवे। अब लामबगड़ नाले के उफान से बन्द हुआ नेशनल हाईवे। सड़क बन्द होने से यात्री हुए हलकान, प्रशासन द्वारा यात्रियों को गोविंदघाट गुरूद्वारे में भी ठहराया गया है।

 

आप इस विडियो में देख सकते है कैसे बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ नाले में उफान आया हुआ है। सुरक्षा और ऐतियातन पुलिस द्वारा लामबगड़ मार्ग बैरियर लगाकर पूरी तरह बन्द कर दिया है! पुलिस प्रशासन ने बदरीपुरी जा रहे सभी यात्रा वाहनों को पांडुकेश्वर,गोविंदघाट और जोशीमठ में रोक दिया है। कल सोमवार को मौसम खुलने और नाले का उफान थमने पर यात्रा वाहनों की आवाजाही होगी सुचारू।

Next Post

जान जोखिम में डालकर स्यूंण - लुदांऊ के छात्र पहुंच रहे विद्यालय - वीडियो में देखें

चमोली जिले में भारी बारिश होने से बदरीनाथ नेशनल हाईवे के साथ ही दर्जनों ग्रामीण मोटर मार्ग भूस्खलन होने से बाधित हुए हैं। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। हाईवे तो प्रशासन द्वारा खोल दिए जा रहे हैं। लेकिन कही ग्रामीण सड़क […]

You May Like