बदरीनाथ धाम में झमा झम बारिश अलकनंदा नदी का प्रवाह तेज,धौली गंगा भी उफान पर
संजय कुँवर बदरीनाथ
सूबे के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट सटीक। भू बैकुंठ धाम बदरीनाथ में हो रही मूसलाधार बारिश।देर रात से कोहरे के आगोश में समाई हुई है।
बदरीपुरी,उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बारिश से धाम में अलकनंदा नदी तो नीति घाटी में धौली गंगा और ऋषि गंगा भी प्रचंड प्रवाह से बह रही है।