बड़ा हादसा टला : जोशीमठ हाथी पहाड़ से भूस्खलन होने पर बदरीनाथ हाईवे हुआ बाधित – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ
दोपहर में अचानक बदरीनाथ नेशनल हायवे पर हाथी पर्वत का कुछ हिस्सा टूटकर गिरा

आप देख रहे हैं जोशीमठ के हाथी पर्वत से किस तरह बदरीनाथ नेशनल हाई वे पर बोल्डरों की बारिश हो रही है।जोशीमठ के मारवाडी पुल के समीप बदरीनाथ नेशनल हाई वे पर आज ठीक ऊपर से भरी दोपहरी हाथी पर्वत का कुछ हिस्सा अचानक टूट कर सड़क पर गिर पड़ा। जिससेे कुछ समय तक हाई वे पर धूल के गुबार के साथ बोल्डरों की बारिश होने लगी।

जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं कई लोग हाई वे के आस पास आवाजाही करने वाले स्थानीय लोग सहित इस दौरान नेशनल हाई वे पर कार्य करने वाले मजदूर आदि बाल बाल बचे। गनीमत रही कोई बड़ा नुकसान नही हुआ। पहाड़ टूटने से क्या नुकसान हुआ है इसकी पुख्ता खबर नही मिल पाई हालांकि प्रशासन मौके पर है अभी !

Next Post

एक्सक्लूसिव : पांडुकेश्वर के सोमेश पंवार 15000 फिट सत्यपथ स्वार्गारोहणी को साईकिल अभियान पर निकले : संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

चुनौती : पाँडुकेश्वर के युवा सोमेश 15,000 फिट के दुरूह सत्यपथ “सतोपंथ स्वर्गारोहणी”साइकिल अभियान पर निकले संजय कुँवर,बदरीनाथ धाम पाँडुकेश्वर के सोमेश पंवार फिर चले अपने एक और दुरूह “सतोपंथ स्वर्गा रोहणी साइकिल अभियान” पर। जिस 30 किलोमीटर के सत्य धर्म पथ सतोपंथ धाम के दर्शन हेतु लोग जान जोखिम […]

You May Like